क्या हाथों में तलवार ले कर किसान धरना देते है?

किसान बिल संशोधन क्या है?

जैसा की आप सभी लोग आज कल देख रहे है देश में कृषि बिल को ले कर काहराम मचा हुआ है और बहोत सरे  लोग धरना पर बैढे हुए है, तो ऐसे में ये प्रश्न आता है की किसान एक आम आदमी है | फिर ये हाथ में हथियार आये तो आये कहा से, सूत्रों के माने तो कहा जा रहा है की ये ख़ालिश्तानी है जो भारत में हिंसा फैलाना चाहते है और साथ ही में भारत के लोगो को आपस में लङना चाहते है जिससे भारत में अशांति फैल जाए | 


भारत में गणतंत्र दिवस के दिन कृषि कानूनों के विरोध

26 जनवरी को जिस प्रकार से लालकीले पर हिंसा की बवना  से लोगो ने वह पर हिंसा पिलाई ये बहोत ही निंदनीय था, इस लिए सरकार ने इसके खिलाप बहोत ही कणा कदम उड़ाया है जिससे इस प्रकार की हिसा के सीकार भारत के लोग न हो, और सरकार ने किसान भील के भी प्रति भी अपना मत दिया है की किसान बिल में भी बदलाव किये जायेंगे | 

अतः सरकार की तरफ से भारत के सभी नागरिको से अनुरोध है की आप किसी की बातो में न आये और सरकार का साथ दे तभी देश का विकाश होगा 


धन्यवाद: आशीष मौर्या      

टिप्पणियाँ